जहानाबाद, जून 2 -- कुर्था, करपी, व अरवल थाना भवन तोड़ने की प्रक्रिया पूरी पुराने भवन तोड़ने के बाद खाली स्थान पर महिला व पुरुष बैरक का निर्माण कराया जाएगा अरवल, निज संवाददाता। जिले के तीन थाने के पुराने भवनों को तोड़ने का प्रस्ताव तैयार करते हुए प्रक्रिया पूरा कर ली गई है उसके बाद निविदा प्रकाशित की जाएगी। निविदा प्रकाशित होने के बाद तीन थाने के चार भवनों का तोड़ने की प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईमान उल हक ने बताया कि अरवल थाना , कुर्था थाना एवं करपी थाना के जितने भी पुराने भवन हैं सभी को तोड़ा जाएगा ताकि थाना परिसर में जितने भी पुराने भवन के कारण जगह खाली नहीं है। जिसके कारण नया निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। उस खाली में महिला व पुरुष बैरक का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार उसका उपयोग में लाया जाएगा। पुलि...