लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी के तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों ने गुजरात के राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के साथ मंगलवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया। अब इन तकनीकी विश्वविद्यालयों के छात्र एनएफएसयू में माइनर कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और साझा रिसर्च भी कर सकेंगे। गुजरात में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में यह एमओयू किया गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि एनएफएसयू एक विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में विकसित हुआ है। यहां पर मेक इन इंडिया उत्पादों जैसे मोबाइल फॉरेंसिक वैन, साइबर कियोस्क व एनडीपीएस ड्रग टेस्टिंग किट के बारे में उन्होंने जानकारी भी ली। विश्वविद्यालय आपस में स्टूडेंट व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भी आयोजित करेंगे। जिसके तहत एक दूसरे संस्थानों के छात्र कैंपस में जाकर ज्ञान अर्जित क...