धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद जिले पर काम का दबाव कम होने व डाकघरों के अगल-बगल स्थित होने के कारण तीन डाकघरों को समीपवर्ती बड़े डाकघरों में मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में वरीय डाक अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके तहत पांच जनवरी से जिला परिषद उप डाकघर को कोर्ट रोड स्थित मुख्य डाकघर, सीएमपीएफ को आआईआईटी आईएसएम व हाउसिंग कॉलोनी के उप डाकघर को सिंफर स्थित उप डाकघर में मर्ज किया जाएगा। इस बदलाव से संसाधनों का बेहतर उपयोग और डाक सेवाओं का अधिक प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि इस विलय से डाक विभाग को भी थोड़ी राहत मिलेगी और कर्मियों को अन्य सेवाओं में लगाया जाएगा। सिन्हा ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह प्रशासनिक और सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। जहां काम का बोझ कम है और डाकघर आस-पा...