रुडकी, जून 13 -- शहर में अलग अलग जगहों पर दो विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। गुरुवार की रात को बीएसएम तिराहा के पास लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से ट्रांसफार्मर की वायर और अन्य सामान जल गया। समय रहते हुए आग पर काबू पाया गया। जिससे तीन अन्य ट्रांसफार्मर को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। वहीं इसके बाद गणेशपुर में गणेश चौक के पास भी देर रात को ट्रांसफार्मर में आग लग गई। वहां से जा रहे बाइक सवार ने इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। जिसके बाद दमकल टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...