हाथरस, जून 12 -- मंडी में अलग अलग सेक्टरों में 12 सौ आढ़तिया करते हैं फल सब्जी का करोबार लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन करना होगा आढ़तियों को ऑनलाइन आवेदन, कटेगी फीस हाथरस। हाथरस मंडी में फल सब्जी के अलावा गल्ला आढ़त चलाने वाले आढ़तियों ने तीस जून तक लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया तो उनका लाइसेंस रद्द होगा। तीस जून तक 12 सौ लाइसेंस धारकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान फीस कटेगी। तब जाकर लाइसेंस का नवीनीकरण होगा। यदि किसी कारोबारी के द्वारा लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया तो वह मंडी में काम भी नहीं कर सकेंगे। हाथरस मंडी में अलग अलग सेक्टरों में फल सब्जी के अलावा गल्ला की दुकानें हैं। इन दुकानों पर काम करने से पहले मंडी प्रशासन के द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता है। लाइसेंस की मदद से मंडी को करोबार से टैक्स जमा होता है। पहले लाइसें...