उन्नाव, दिसम्बर 27 -- पुरवा। कोतवाली पुलिस ने शनिवार दोपहर दलीगढ़ी के कारगिल चौराहा निकट कुएं के पास दबिश देकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित मौके पर ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। आरोपितों के पास से ताश की गड्डी व चार हजार रुपये की नगदी बरामद की गई। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...