देहरादून, दिसम्बर 14 -- देहरादून। राज्य के तीन पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर हल्की बारिश एवं 3700 मीटर व उससे अिधक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। उधर, मैदानी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा लगने लगा है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 25.4 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...