जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नर्सरी से आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधियों पर तीन जनवरी तक रोक लगाई गई है। यह आदेश जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा जारी की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नर्सरी से आठवीं तक पढ़ाई पर प्रतिबंध रहेगा। वर्ग नवम एवं उससे उपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दो बजे तक सावधानी के साथ जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...