रुडकी, दिसम्बर 27 -- लक्सर। प्रह्लादपुर, खानपुर मंडी समिति के परिसर में तीन जनवरी को प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम की आयोजक अनीता चौधरी ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए दो चरणों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजित कराई गई है। इसका पहला चरण 25 दिसंबर को पूरा हो चुका है। दूसरे और अंतिम चरण की प्रतियोगिता 29 दिसंबर को स्कूलों में होंगी। इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को तीन जनवरी को आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र सरदार इंद्रजीत सिंह इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हैं। बताया कि समारोह के आयोजन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत भी सहयोग कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...