मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर निगम ने कृत्रिम तालाब का निर्माण शुरू करा दिया है। एनजीटी की गाइडलाइन के तहत नदी में प्रतिमा विसर्जन पर रोक है। इसको देखते हुए निगम तीन जगहों पर कृत्रिम तालाब बनवा रहा है। इनमें आमगोला स्थित ओरिएंट क्लब के अलावा लकड़ीढ़ाई में बूढ़ी गंडक नदी से करीब आधा किमी की दूरी पर और डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के आगे का इलाका शामिल है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक कृत्रिम तालाब के पास रोशनी व सफाई के साथ ही अन्य जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसको लेकर पूर्व में ही संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...