सहारनपुर, सितम्बर 19 -- नगर कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 38 किलोग्राम तांबा और पांच किलोग्राम चोरी का एल्युमिनियम बरामद हुआ है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मोहित पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी देवला, राहुल पुत्र कल्लूराम निवासी सरकड़ी खुमार, हसीन पुत्र अनीश निवासी लुहानी सराय को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी तांबे के 38 किलोग्राम के तार और पांच किलोग्राम एल्युमिनियम बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...