सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। बीती रात चोरों ने एक ही गांव में तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुये नकदी कपड़ा सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। तीनों लोगों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास खंड सकरन व बिसवां कोतवाली क्षेत्र के साइनपुरवा मजरा बोहरा निवासी रामचरन पुत्र मनोहर बीती रात परिवार समेत घर के आंगन में सोया था। देर रात पीछे की दीवार में नकब लगाकर कमरे के भीतर घुसे चोर बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखी तीन जोडी चांदी की पायल, दो सोने के बाला, छह चांदी की बिछिया, चार चांदी की अंगूठी ,1100 की नकदी, कपड़ा राशन आदि चोरी कर ले गये। उसके बाद इसी गांव निवासी सुरेन्द्र पुत्र बच्चू के घर में घुसे चोर 6500 की नकदी कपड़ा राशन चोरी कर ले गये। उसके बाद चोरों ने रोज अली पुत्र महबूब के ...