मऊ, जून 10 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर गांव में रविवार की देर रात्रि चोरों ने पास-पास सटे तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों को कुछ विशेष सामान हाथ नहीं लगा तो वे दो आईफोन और एक परिजन के पाकेट में रखी 150 नगदी लेकर चम्पत हो गए। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई तो परिजन अवाक रह गए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सुफियान पुत्र स्व.मन्नान, बेलाल पुत्र स्व.वहीद व ओसामा पुत्र अबुलैस का मकान एक दूसरे से सटा है। तीनों के परिजन रविवार की रात में भोजन करने के बाद अपने-अपने मकान में सो गए। देर रात चोरों ने एक छत के रास्ते दूसरे छत पर चढ़ कर तीनों के घरों को खंगालना शुरू किया। तीनों घरों से एक-एक आईफोन व बेलाल उस्मानी के पैकेट से 150 रूपये लेकर चंपत हो गए। इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को हुई त...