हापुड़, दिसम्बर 28 -- रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में बिना सूचना दिए गैरहाजिर चल रहे तीन चालक परिचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। ये बिना सूचना दिए गैरहाजिर चल रहे थे। हापुड़ डिपो के एआरएम द्वारा गत एक पखवाड़े पूर्व कई चालक परिचालकों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा समाप्त की गई। अब डिपो के एआरएम ने गैरहाजिर चल रहे तीन चालक परिचालकों को चिंहित कर उन्हें नोटिस भेजे हैं। जिसमें जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि अगर इन्होंने जल्द ड्यूटी को ज्वाइन नहीं किया तो कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...