बदायूं, अगस्त 29 -- नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में चोरों ने बुधवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तीन गल्ला आढ़तों की गोलक का ताला तोड़कर करीब 32 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज देखकर व्यापारियों ने चोर की पहचान करने का दावा किया है। आरोप है कि यही शातिर कुछ समय पहले भी मंडी समिति से सरसों के बोरे चोरी कर चुका है। पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार की रात चोरों ने सबसे पहले गल्ला व्यापारी रोहिताश गुप्ता की दुकान को निशाना बनाया और गोलक तोड़कर 12 हजार रुपये उड़ा ले गए। इसके बाद सर्वेश गुप्ता की दुकान से 10 हजार रुपये और रामू वार्ष्णेय की दुकान से भी रेजगारी सहित 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। व्यापारियों का कहना है कि वे आमतौर पर रात में गोलक में रे...