प्रयागराज, जून 14 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के उड़ाका दल ने शनिवार को पूर्वांचल के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उड़ाका दल ने देवरिया एवं संत कबीरनगर में परीक्षा केंद्रों पर भारी अव्यवस्था देखी, शासनादेश और परीक्षा संबंधी नियमों के उल्लंघन की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि उड़ाका दल की रिपोर्ट के आधार पर तीन परीक्षा केंद्र सिद्धेश्वर शीतलदेव नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटनी देवरिया, बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय भटनी देवरिया और विन्दा पाल उग्रसेन पाल महाविद्यालय सिक्टहां संत कबीरनगर की शनिवार को होने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई। इन परीक्षाओं की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। प्रो. सत्यकाम ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता से खिलवाड़ ...