मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- रक्सौल (पू.चं.), हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व हरैया पुलिस ने मंगलवार देर शाम रक्सौल सीमा से सटे पंटोका हजमाटोला सड़क पर छापेमारी कर 7.560 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ आंकी गयी है। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के गोरखपुर के शाहरपुर क्षेत्र के बशारतपुर निवासी आयुष कुमार, रक्सौल के हरैया क्षेत्र के बड़ा परेउवा निवासी चांद मोहम्मद व पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना अंतर्गत चक्की पकड़ी निवासी रियाज खान शामिल हैं। डीएसपी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि कई तस्कर मादक पदार्थ लेकर नेपाल से उत्तरप्रदेश जाने वाले हैं। जांच के क्रम में पनटोका बॉडर से आनेवाली तीन मुहानी के पास नेपाल की ओर से भारत में घुस कर ...