पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़िया। क्षेत्रीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने रविवार को डीएमएफटी फंड अन्तर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा‎ लगभग दो दर्जन पीसीसी सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया गया। सिद्धू-कान्हू मोड़ में सयुक्त रूप से एक साथ प्रखंड के विभिन्न पंचयतो का कुल सोलह पीसीसी सड़क निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी जिलाध्यक्ष अजीजूल इस्लाम केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने सयुंक्त रूप से नारियल फोड़ व फिता काटकर किया। इन योजनाओं की लागत तीन करोड़ 84 लाख है। इससे पहले शिलान्यास स्थल पहुंचे‎ विधायक‎ प्रो. स्टीफन मरांडी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज से शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई ...