आगरा, मई 27 -- शहर में बरसात से निपटने के लिए आठ नाले-नालियों का निर्माण चल रहा है। जिस पर नगर पालिका द्वारा करीब एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। जबकि आगामी दिनों में दो करोड़ के और भी प्रस्ताव नगर विकास विभाग के माध्यम से शासन को भिजवाए गए हैं। जिन प्रस्तावों पर जल्द ही शासन से धनराशि जारी करने की उम्मीद जताई गई है। आगामी दिनों में मानसून आएगा। इस दौरान जगह-जगह जलभराव की समस्या बनती है। इस बार बरसात के समय जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम स्थाई रूप से तैयार करने में नगर पालिका ने काम शुरू कर दिया है। ईओ पूजा श्रीवास्तव के मुताबिक एक करोड़ रुपये की लागत से नाले-नालियों का निर्माण हो रहा है, जबकि आगामी दिनों में दो करोड़ रुपये का एक और नाले नालियों के निर्माण कार्य का प्लान शासन को भेजा जाएगा। जिससे जलभराव की समस्या का समाधान हो जाएगा। ...