नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने निवेश के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी के मामले में शुक्रवार को बदायूं से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति से दोस्ती की। उसे कारोबार में मुनाफा कमाने का झांसा दिया। फिर निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। विवेचना में तेजपाल और रुपेंद्र के नाम ठगी में सामने आए। पुलिस ने बीते दिनों को दोनों को उनके निवास स्थान से दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी बदायू...