वाराणसी, जनवरी 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आटा मिल के तीन करोड़ रुपये गबन के मामले में कैंट पुलिस ने भभुआ से एरिया सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चक गरीब दास निवासी अरविंद कुमार केसरी है। वह इस समय बिहार के भभुआ के मोहनिया में किराए के मकान में रहता था। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि बिहार के कारोबारी का लहरतारा में भी प्लांट है। आरोपी उनके फर्म का एरिया सेल्स मैनेजर था। आरोप है कि आरोपी अरविन्द कुमार एवं व अन्य दो लोगों के विरुद्ध फर्जी बिल तैयार कर लगभग 3 करोड़ रुपये गबन कर लिया। मामले में मंडुवाडीह थाने में केस दर्ज है। कैंट थाना पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राम केवल यादव विवेचना कर रहे हैं। कैंट पुलिस की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

हिंदी ह...