गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुग्राम में भी 15 करोड़ की अधिक लागत से तीन ऐतिहासिक इमारतों का कायाकल्प किया जाएगा। विरासत व पर्यटन मंत्री गुरुवार को नारनौल में आयोजित सेवा पखवाड़े के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि धरोहर सहेजने के संकल्प को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गम्भीरता से सिद्धि तक लेकर जाएगा। विरासत की हिफाज़त अभियान के तहत गुरुग्राम की प्राचीन धरोहरों को नई पहचान देने और उन्हें पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। जिसमें जिले के फर्रुखनगर स्थित शीश महल के जीर्णोद्धा...