गुड़गांव, जनवरी 12 -- फरीदाबाद। शहर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ डीटीपी (इंफोर्समेंट) की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को डीटीपी की टीम ने गांव नंगला माजरा चांदपुर, रायपुर कलां और जफरपुर माजरा घरौड़ा में अवैध तरीके से कॉलोनियां बसाकर यहां बनाए गए मकानों पर बुलडजोर चला दिया। मौके पर लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने समझबुझा कर शांत कर दिया। डीटीपी इन्फोर्समेंट को कई दिनों से तीनों गांव में अवैध कॉलोनियां बसने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर तोड़फोड़ के लिए टीम गठित की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके पर बने नौ स्थायी ढांचों को ध्वस्त कर दिया। इन ढांचों में दो प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय भी शामिल थे, जहां से अवैध कॉलोनियों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी। इसके अलावा तीन निर्माणाधीन ढांचे, करीब 60 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स...