भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पाकिस्तान के तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ के बाद जहां राज्य भर की पुलिस अलर्ट है वहीं भागलपुर रेंज के तीनों जिले में भी पुलिस सक्रिय है। रेंज आईजी विवेक कुमार ने संवेदनशील जगहों पर नजर रखने को कहा है। संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई को कहा गया है। चिह्नित किए गए संवेदनशील जगहों पर जांच और छापेमारी का भी निर्देश दिया गया है। उधर खुफिया विभाग भी जांच में जुट गई है। जिन जिलों में स्लीपर सेल होने की आशंका है वहां कड़ाई से जांच का निर्देश दिया गया है। आगामी चुनाव को देखते हुए सुरक्षा को और कड़ी करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है। जिन आतंकियों के बिहार में घुसपैठ की बात सामने आई है उनमें बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान, उमरकोट का आदिल हुसैन और रावलपिंडी का...