फिरोजाबाद, अगस्त 26 -- जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए 3 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने को हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण, चौथ वसूली आदि श्रेणी के 3 अपराधियों की नई एचएस खोलकर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने नीरज गौतम उर्फ राहुल पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला मिर्जा बड़ा थाना रामगढ़, प्रेमबाबू उर्फ भूरा पुत्र श्यामबाबू निवासी बबाइन थाना खैरगढ़, विक्रम पुत्र योगेश निवासी बड़ी भैंडी थाना जसराना के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली है। इनकी लगा...