चंदौली, मई 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे सेंट्रल कालोनी में सोमवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को पकड़ा। इनके बैग तलाशी में 85 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार की सुबह रेलवे चौकी इंचार्ज अजय कुमार मुखबिर की सूचना पर स्टेशन से सटे सेंट्रल कालोनी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिहार जाने के लिए स्टेशन पर जा रहे तीन शराब तस्कर पकड़े गये। आरोपियों के पास बरामद लगभग आधा दर्जन बैग से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुआ। छानबीन के दौरान पता चला कि ब...