सहरसा, जुलाई 8 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्तरीय कार्यालय में संचालित सभी संभाग के कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा 15 दिनों के अंदर करने का निर्देश आरडीडीई ने तीनों डीईओ को दिया है। जिसके बाद आरडीडीई द्वारा खुद समीक्षा की जाएगी। आरडीडीई अमित कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सहरसा, मधेपुरा व सुपौल डीईओ को कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में समीक्षात्मक बिन्दु पर सभी संभागों से प्रगति की समीक्षा अपने स्तर से एक पक्ष के अन्दर अनिवार्य रूप से कर ली जाय। एक पक्ष के पश्चात् कार्यालयवार समीक्षा की जायेगी। समीक्षा की निर्धारित तिथि की सूचना से सभी ससमय अवगत करा दी जायेगी। आरडीडीई द्वारा डीईओ को जारी निर्देश में ई-शिक्षा पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के इन्ट्री की अद्यतन स्थिति, यू-डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2025-2...