बेगुसराय, अगस्त 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सुहागिन महिलाओं के अखंड सौभाग्य का प्रतीक पर्व तीज हरतालिका हर्ष व उल्लास से मनाया गया। सोमवार को सुहागिनों ने नहाय खाय का व्रत रखा तथा मंगलवार को हरतालिका तीज का निर्जला उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। बताया गया कि यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। इस व्रत के करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। हरतालिका तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के अटूट रिश्तों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 शृंगार करके पूजा-अर्चना करती हैं और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। साथ ही, फिर हरतालिका तीज की कथा सुनती हैं। हरतालिक तीज की कथा सुनने व पढ़...