किशनगंज, अगस्त 27 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र मे सुहागन महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु और उनकी रक्षा के लिए तीज ब्रत निर्जला उपवास कर भगवान शंकर की आराधना की गई। भादौं महीने में मनाई जाने वाली तीज इन पर्वों में प्रमुख मानी जाती है। इस अवसर पर मंगलवार को सुहागिन महिला सोलह सृंगार कर नए बस्त्र पहन हाथों में मेहंदी रचवा कर पूजा पर बैठती है और भगवान शिव से अपने पति के दीघायु होने की कामना करती है। ऐसी मान्यता है आज के दिन महिलाएं रात भर जगी रह कर पूजा अर्चना करती है। जब तीज की बात हो तो पूजा के साथ ही डिजायनर साड़ियां, मेहंदी और सोलह श्रृंगार के साथ विशेष प्रकार से बनाने वाले प्रसाद पिड़ुकिया की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है।तीज पर्व की पहचान महिलाओं के सोलह श्रृंगार से भी होती है। पूरे बिहार के बाजारों में तीज की रौनक छा गई ह...