लातेहार, अगस्त 27 -- लातेहार हिटी। हरितालिका (तीज) का पर्व जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिनों ने भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की एवं अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। शहर के कई मंदिरों में समूह में सुहागिनों को पूजा-अर्चना करते देखा गया। थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजा संपन्न हुआ। श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पुजारी रामेश्वर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, हनुमंत भवन, लघु सिंचाई विभाग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में भी महिलाओं को सामूहिक रूप से तीज की पूजन करते देखा गया। कई आवासीय परिसरों में भी सामूहिक पूजा-अर्चना की गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव एवं पार्वती के ...