भभुआ, अगस्त 25 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सड़क बाजार में सोमवार को तीज पर्व को लेकर काफी चहल पहल रही। प्रखंड की कई पंचायतों से आई महिलाओं ने फल, मिठाई, कपड़ा, और व्रत केबाद पारण की सामग्री, पूजा सामग्री, दान सामग्री की खरीदारी की। इस कारण काफी भीड़ रही। महिलाओं की भीड़ के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी। कभी-कभी रोड जाम हो जा रहा था। बरसात में फिर बढ़ने लगीं झांड़ियों से परेशानी भगवानपुर। बरसात में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के आसपास की झाड़ियां बढ़ने लगी हैं। बीआरसी भवन, पीडीएस गोदाम, बाल विकास परियोजना, सभा कक्ष, आवास विभाग के भवनों के आसपास लगी झाड़ियां विषैले जंतुओं के बसेरा बन गयी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब किसी बड़े पदाधिकारी, नेता या मंत्री के आगमन होना होता है, तब इसकी सफाई कराई जाती है। विषैले जंतु को ल...