हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र हरितालिका तीज व्रत की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार की सुबह से बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई। दोपहर होते-होते बाजार की हर सड़क जाम की चपेट में नजर आई। हरितालिका तीज मंगलवार को सौभाग्यवती स्त्रियां चिरस्थायी सौभाग्य की कामना के साथ करेंगी। हाजीपुर से गांधी चौक, राजेंद्र चौक और गुदड़ी बाजार में पूजन सामग्री और फल-फूल और अन्य चीजों की खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ के कारण हाजीपुर शहर के राजेंद्र चौक से गुदड़ी, राजेंद्र चौक से यादव चौक और गांधी चौक की सड़क तो जाम के चपेट में रही ही। त्रिमूर्ति चौक से हाजीपुर जंक्शन की ओर जाने वाली सड़क पर भी वाहन रेंगते रहे। बाइक चालक इस दौरान घंटों फंसे रहे। हरितालिका तीज व्रत के साथ ही चौथ चन्दा एवं चंद्र पूजा मंगलवार को ही है। इस दिन चंद्रमा को देखना निषेध ...