किशनगंज, अगस्त 27 -- किशनगंज एक संवाददाता। हरतालिका तीज मंगलवार क़ो जिले में हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में मनाया गया। तीज क़ो लेकर महिलाओं के बीच सुबह से उत्साह का माहौल बना रहा। सुहागिन महिलाएं सज धज कर और सोलह श्रृंगार इस पूजा में शामिल हुई और पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की। सुहागिन महिलाएं मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंची थी। इस दौरान पूजा अर्चना के बाद कथा सुनी। कई घरों में भी महिलाएं पूजा अर्चना कर कथा सुनी। इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत कर भगवान शिव एवं माता पार्वती की आराधना की। तीज क़ो लेकर शहर में भक्ति का माहौल बना रहा। पंडित रंजीत झा ने कहा कि हरतालिका तीज का व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं। यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन किया जाता है। इस दिन कुमारी और सौभाग्यवत...