प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज, नगर समिति के महिला नगर विभाग की ओर से रविवार को तीजोत्सव हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष व उत्तर भारत क्षेत्रीय समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ज्ञवाली, विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा की कौशाल्यानंद गिरि और नेपाली धर्म समाज महिला शाखा की अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में भगवान शिव-पार्वती पर केंद्रित नेपाली लोकगीत, नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्वागत गीत देविका और खुशी ने प्रस्तुत किया। मीनू सिंह ने लोकगीत नत्रभनी जिंदीगी की व्याथ है..प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। गोपा थापा, निरा आले, राना, गंगा ज्ञवाली, गीता खनाल, माया राना, प्रमिला सुवेधी, डोम...