नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली के तिहाड़ जेल में हत्या की सजा काट रहे दो कैदियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक बरसाती नाले की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसला और दोनों नाले में डूब गए। इस मामले में दो अधिकारियों और एक हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे जेल नंबर आठ में हुई। अमित और विनय कुमार नाम के दो कैदी बरसाती नाला साफ कर रहे थे। सूत्र ने आगे कहा कि हमें सूचना मिली कि दो कैदी इस काम में शामिल थे। लेकिन, ऐसा कोई रिकॉर्ड या आदेश नहीं है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर उस जगह की सफाई का काम सौंपा गया था। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वे खुद ही वहां गए थे और शायद एक-दूसरे को बचाने की कोशिश करते गलती से फिसल गए। सूत्र ने बताया कि दोनों कैदी नाले में बे...