नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिहाड़ जेल में बंद लगभग 1,500 दोषियों को विशेष छूट प्रदान की गई, जो कि जेल में उनके अच्छे आचरण के आधार पर दी गई है। इस बात की जानकारी जेल महानिदेशक सतीश गोलछा ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि जेल में अच्छे आचरण के आधार पर कुल 1,497 कैदियों को 15 से 25 दिनों की विशेष छूट के लिए पात्र पाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की जेलों में भीड़ कम करने के लिए नरेला में एक नई जेल बनाने का निर्णय लिया है और इसके लिए 145.58 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। कैदियों के चरित्र, व्यवहार व कौशल में सुधार के लिए जेल में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए गोलछा ने कहा कि लगभग 600 कैदी उस...