छपरा, दिसम्बर 24 -- पैनल के लिए 14 फोरेंसिक विशेषज्ञ को नगद और प्रशस्ति पत्र देते सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष छपरा ,हमारे संवाददाता। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में तिहरे हत्याकांड के सफल उद्भेदन को लेकर फोरेंसिक विशेषज्ञ रत्ना राभा को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह के अवसर पर छह हजार नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से बुधवार को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने सम्मानित किया। रसूलपुर थाना कांड संख्या 133/2024 में तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर देने के मामले में गठित एस आईटी व फॉरेंसिक के सहयोग से घटना के सफल उद्भेदन किया गया। दो अभियुक्तों को घटना के समय पहने वस्त्र एवं प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएनए एवं बायोलॉजिकल रिपोर्ट न्यायालय में समर्पित कर मात्र डेढ़ माह में त्वरित विचरण चलाकर दोनों अभियुक्तों को ...