हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता तिसीऔता थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में मंगलवार को खेत में पटवन करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृत किसान तीसीऔता थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी नरेश राय के 32 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार था। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रणधीर कुमार अपने घर के पास खेत में पानी पटवन के लिए मोटर लेकर गया था। बताया गया कि मोटर बिजली से कनेक्शन कर चालू करने के लिए गया। इसी दौरान मोटर में उतरे करंट की ...