गिरडीह, सितम्बर 13 -- तिसरी, प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शुक्रवार देर रात तिसरी के पिपराटांड़ गांव की पुलिया टूट कर बह गई है। वहीं पिपराटांड़ के पहले आरईओ रोड में बड़ा सा गोफ़ बन गया जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। इससे ग्रामीणों को तिसरी आने- जाने में भारी फजीहत हो रही है। पुलिया के टूट जाने से पिपराटांड़ गांव सहित कई गांवों का सम्पर्क तिसरी मुख्यालय से टूट गया है। इधर, पुलिया टूटने की खबर मिलने पर पिपराटांड़ और कुड़ियामो गांव के लोग टूटी हुई पुलिया और सड़क में बने गोफ़ को देखने उमड़ पड़े। बता दें कि काफी वर्ष पहले ही तिसरी से पिपराटांड़ तक सड़क का निर्माण कराया गया था। वहीं पिपराटांड़ के पहले पुलिया का भी निर्माण कराया गया था। किंतु कुछ वर्ष पहले ही पिपराटांड़ जाने वाली सड़क और पुलिया जर्जर हो गई थी। गांव के ...