कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने तिलैया थाना प्रभारी को अविलंब बदलने की मांग की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झुमरी तिलैया और आसपास के इलाकों में एक बार फिर चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। प्रकाश रजक ने कहा कि बीते कुछ समय पहले पुलिस की सख्ती के कारण चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा था और आम लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन पिछले 48 घंटों में हुई लगातार घटनाओं ने प्रशासन की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया कि बिशनपुर और देवी मंडप जैसे रिहायशी इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि चोरों का गिरोह फिर से सक्रिय हो गय...