कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। सड़क जाम की समस्या को देखते हुए तिलैया पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए झंडा चौक से करीब एक दर्जन टोटो और ऑटो को जब्त कर थाना ले आई। थाने में सभी टोटो चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई तथा भविष्य में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने की अपील की। समझाने के बाद सभी टोटो-ऑटो चालकों को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...