कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। ताजा मामला देवी मंडप रोड, बंगाली मोहल्ला का है, जहां चोरों ने यूनाइटेड बैंक के रिटायर्ड कर्मी संजय घोष के घर से लाखों के जेवर और पैसे की चोरी कर ली। उनके भाई सोमेश्वर घोष (पिता- स्वर्गीय नारायण चंद्र घोष) ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे खुद एक निजी कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और सपरिवार चार दिसंबर 2025 से रांची में थे। ठंड के कारण उन्होंने अपने परिजनों को भी अपने साथ रांची ले लिया था, जिसके चलते घर बंद था। इसी दौरान चोरों ने घर के पिछले दरवाजे की ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लाखों ...