कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित पटेल नगर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नकद रकम और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पटेल नगर निवासी छोटेलाल गुप्ता के घर में यह चोरी की घटना घटी। गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि दशहरा की सप्तमी के दिन पूरा परिवार अपने पैतृक गांव तेलोडीह, मरकच्चो गया हुआ था। घर बंद था। रविवार को सुबह स्थानीय लोगों ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे पहुंचे, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड...