कोडरमा, जनवरी 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आयी है। वार्ड संख्या 26 स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार की सुबह एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने नकदी, मोबाइल फोन सहित अलमीरा में रखे कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए गृहस्वामिनी गायत्री देवी ने बताया कि शनिवार की रात पूरा परिवार भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गया था। वे रात करीब 1 बजे तक जाग रही थीं और मोबाइल पर समय देखने के बाद सो गईं। रविवार को उन्हें गंगा स्नान के लिए जाना था, जिस कारण वे सुबह करीब 4 बजे उठीं। मोबाइल देखने के लिए जब उन्होंने अपना फोन ढूंढा तो वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने पोते को जगाकर मोबाइल पर कॉल करने को कहा, लेकिन फोन स्विच ऑफ बताया गया। संदेह होने पर जब उन्होंने क...