कोडरमा, सितम्बर 6 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया डैम में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय शेरु कुमार, पिता महेश यादव, खाड़ी निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शेरु अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। सभी दोस्त डैम के इंटकवेल पर चढ़कर बारी-बारी से पानी में छलांग लगा रहे थे। इसी दौरान दोस्तों ने शेरु को भी छलांग लगाने के लिए कहा। वह उनके कहने पर पानी में कूद तो गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था और वह गहरे पानी में डूब गया। पानी में डूबते देख उसके साथी घबराकर वहां से भाग गए और गांव में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे तथा रस्सी व झग्गड़ की मदद से काफी मशक्कत के बाद शेरु को बाहर निकाला। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो...