शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- बाईवाग स्थित सिंचाई भवन में उपाध्यक्ष अमरजीत की अध्यक्षता में सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कटरा विधायक वीर बिक्रम सिंह के प्रतिनिधि ने तिलहर टाउन एरिया में खंभों पर लगी लाइट 24 घंटे जलने की समस्या उठाई और तत्काल सुधार की मांग की। इसी बीच पुवायां के किसान अमर सिंह ने गंगसरा विद्युत उपकेंद्र में तैनात एसएसओ सौरभ सिंह द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत की। एक्सईएन पुनीत निगम ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कटरा विधायक के प्रतिनिधि सुशील कुमार गुप्ता ने पचासा मोहल्ले में कनेक्शन और पोल लगाने के लिए अवैध रूप से 15 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने कहा कि इसका तुरंत निराकरण किया जाएगा। बैठक में फ़कीरलाल वर्मा, सुशील कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...