शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- चिकित्साधीक्षक डॉक्टर ओमेंद्र राठौर ने पचासा मोहल्ले में चल रहे एक अस्पताल में छापा मारा जांच में यह अस्पताल अवैध रूप से संचालित होता हुआ पाया गया। उन्होंने अस्पताल से कई दवाइयां को कब्जे में लेकर बंद करने के लिए नोटिस जारी किया। पचासा मोहल्ले में बीते कई महीने से हेल्थ केयर अस्पताल संचालित हो रहा था। अस्पताल में प्रसव करने जैसी सुविधाएं भी दी जा रही थी। लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। चर्चा है कि बीते दिनों कुछ लोगों ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर कर दी जिसको लेकर सोमवार की शाम चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमेंद्र राठौर ने अस्पताल में अचानक छापा मारा। अस्पताल में केवल एक ही युवक मौजूद मिला और प्रसव की सुविधा अस्पताल में देखकर चिकित्सा अधीक्षक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल से इकाई ...