गंगापार, जनवरी 23 -- दिन और रात के तापमान में भारी अंतर के चलते सरसों की फसल में फूल आने में दिक्कत हो रही है। तापमान की दिन में अधिकता के चलते फूल वाले फसलों, खासकर सरसों में माहू रोग लगना शुरू हो गया है। जानकारी कृषि गोदाम प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने दी कि माहू रोग से बचाव के लिए फूल वाले सरसों, दलहनों और आलू में सल्फर का प्रयोग करें। पाला शुरू होने पर गेहूं में खरपतवारनासी दवा डालते हुए सिंचाई करते रहें। सरसोसल्फरान और मेट सल्फरान सहित चौड़ी व पतली पत्तियों वाली दवा का प्रयोग करें। पाला शुरू होने पर आलू की भी सिंचाई करते रहें। मटर की भी सिंचाई करते हुए सल्फर का प्रयोग जरूरी है। प्याज में भी फंगस लग सकता है, इसके लिए मेंकोजम का प्रयोग करें, जिससे फंगस जैसे रोगों से प्याज को बचाया जा सके। यह मौसम फिलहाल अभी पत्तेदार सब्जियों के लिए बहुत ...