पाकुड़, अक्टूबर 7 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिलभीटा दुर्गा मंदिर के पीछे सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। बरामद शव की पहचान नहीं होने पर उसे उठाकर सदर अस्पताल में रखने की बात पुलिस द्वारा कही गयी। जानकारी के अनुसार चार बजे एक व्यक्ति तिलभीटा स्टेशन के पीछे दुर्गा मंदिर के पास गमछा बिछाकर सो गया था। घंटों देर तक वह व्यक्ति नहीं उठने पर लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया। उसकी मौत हो गयी थी। उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव की पहचान को लेकर जिले के सभी थानों के अलावे पड़ोसी जिले के थानों को फोटो भेजा गया है ताकि...