सीवान, जून 12 -- गोपालपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में अपने बेटे व पोते के साथ 29 मई को तिलक समारोह में गए एक वृद्ध के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया । जिसके बाद मड़कन निवासी वृद्ध व्यक्ति बाबूजान धोबी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर 9 युवकों के खिलाफ मारपीट करने एवं डराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि तिलक समारोह में 9 नामजद समेत 25 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें, उनके बेटे एवं पोते के साथ मारपीट की गई। साथ ही उनके लोगों की टेढ़ीघाट में दुकान है। वहां नामजदों द्वारा मारपीट की गई एवं टेढ़ीघाट बाजार पर ही नामजद लाठी डंडे के साथ बैठे रहते हैं। जिस डर से कोई भी मोहल्लेवासी टेढ़ीघाट बाजार नहीं जा पाता है। इस संबंध में हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है...